
परसामलिक। थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर में मंगलवार को डीएपी के लिए भीड़ लगी रही है।
किसान कार्ड से डीएपी खाद वितरित की गई। परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर में 400 डीएपी है।
क्षेत्र के किसान विजय कुमार चौरसिया, उदयभान चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, सगीर अहमद, राम उग्रह सिंह, अकबर अली खान, जगदीश चौबे, मनीष पाल, गौरीशंकर,राम अचल चौधरी ने बताया कि रबी की फसल गेहूं की बुआई का समय चल रहा है।
खाद लेने के लिए परेशानी हो रही है। साधन सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 400 बोरी डीएपी जरूरमंत किसानों को दी गई।
साधन सहकारी समिति ठूठीबारी में मंगलवार को खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ठूठीबारी, रामनगर, किशुनपुर, भरवलिया, राजाबारी, बसंतपुर सहित आसपास के गांवों से किसान लाइन में लग गए। घंटों लाइन में खड़े रहकर अपने बारी का इंतजार करते रहे।
साधन सहकारी समिति के सचिव विक्की यादव ने बताया कि समिति को प्राप्त डाई का वितरण नियमानुसार किया जा रहा है।