Maharajganj News : महिलाओं की एक एकड़ की कड़ी फसल जलकर राख, ये है बड़ी वजह

19 Nov 2025 09:36:26

नौतनवा। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैनिहा में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक धान के खेत से आग की लपटें उठने लगीं। क्षेत्र निवासी आशा सिंह एवं चमेली ने एसडीएम एवं सोनौली थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर उनकी धान की फसल को आग से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके गाटे से सटे कुछ अन्य लोगों का भी खेत है। उन्होंने मंगलवार को अपने खेत की पराली जला दी। इसके कारण आग की लपटें उनके खेत में पहुंच गई और खड़ी फसल धूं-धूंकर जलने लगी।

यह भी पढ़ें : नकब काटकर लाखों उड़ाए ! सोते परिवार के घर में घुसा गैंग, इलाके में दहशत

किसी तरह लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन घटना में करीब एक एकड़ फसल जलकर राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।


Powered By Sangraha 9.0