परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के दादा ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय नतिनी 14 नवंबर की दोपहर लगभग 12 बजे घर से नमाज पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन अभी तक नहीं लौटी।
परिजनों के अनुसार गांव का ही रणबीर करीब दस दिन पहले गांव से बाहर गया है, उसी ने ही गांव के आलोक को भेजकर किशोरी को अपने पास बुलवाया है। आरोप है कि आलोक किशोरी को बहला-फुसलाकर रणबीर के पास ले गया है। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों में बेचैनी और भय का माहौल है।
किशोरी के दादा ने बताया कि उनकी नतिनी के अचानक लापता होने से परिवार बेहद परेशान है। आशंका है कि लड़की को बहला-फुसलाकर योजनाबद्ध तरीके से अपने साथ ले जाया गया है। उन्होंने पुलिस से मामले में तत्परता दिखाते हुए लड़की की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आलोक और रणबीर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।