Maharajganj News : जिले में बिना वाइपर दौड़ रही रोडवेज बसें, ड्राइवरों की अटकी सांसें

02 Nov 2025 11:57:00

महराजगंज। परिवहन निगम की बसों की हालत नहीं सुधर रही है। बीते तीन दिन से मौसम खराब है। इस बीच बसें बिना वाइपर के रोड पर दौड़ रही हैं। ऐसे में चालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे हादसे का डर बना रहता है।

महराजगंज डिपों में 76 बसों हैं। इसमें अनुबंधित भी शामिल है। खराब मौसम के बीच चालकों को बस चलाने में मुश्किल होती है। बरसात के मौसम में बस चलाना और भी ज्यादा कठिन हो जाता है। बस में वाइपर इसलिए लगाए जाते हैं। ताकि वह शीशे पर लगने वाले पानी को हटाते रहे हैं, जिससे चालक को सामने साफ दिखाई दे और वाहन चलने में आसानी हो।

यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टोर बन रहे मौत के नेटवर्क, खुलेआम चल रहा अवैध क्लिनिक का धंधा

इसके बावजूद महराजगंज डिपो की 10 से ज्यादा बसों में वाइपर नहीं है। अगर है भी तो ठीक से काम नहीं करता हैं। बीते दिन शाम को रोडवेज गोरखपुर के लिए रवाना हुई। इस बीच रास्ते में बारिश होने लगी तो चालक को बस रोककर शीशे को साफ करना पड़ा। यात्री ज्ञान प्रकाश, रामकेश, जितेंद्र ने बताया कि बसों को यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई जाती है। गुजरे वक्त में हुए हादसों ने जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा ने बताया कि सभी बसों में वाइपर लगा है। अगर किसी में खराब होगा तो उसे ठीक करा दिया जाएगा। समय-समय पर बसों की जांच की जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती जाती है।


Powered By Sangraha 9.0