Hardik Pandya-Mahika Sharma Engagement : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा इन दिनों खुलकर अपने रिश्ते को सामने ला रहे हैं। कपल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं लेकिन इन सभी प्यारी तस्वीरों के बीच, एक चीज़ ने सबका ध्यान खींचा है और वह है माहिका की उंगली में एक चमचमाती डायमंड रिंग, जिसे देखने के बाद रूमर्स फैल गए हैं कि हार्दिक ने अपनी लेडी लव माहिका संग सगाई कर ली है।
दरअसल हार्दिक ने हाल ही में अपने ‘बिग 3’, माहिका, अपने बेटे अगस्त्य और अपने पेट डॉग के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं। एक खास तस्वीर में, यह जोड़ा साथ में पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है और माहिका अपने लेफ्ट हेंड की फिंगर में एक चमचमाती डायमंड किंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि कि कपल ने सगाई कर ली है। इन तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। वहीं एक फोटो में हार्दिक माहिका के गाल पर किस करते हुए भी दिख रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी माहिका ने खुद एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके लेफ्ट हैंड में रिंग साफ़ दिखाई दे रही थी। फ़िलहाल, न तो हार्दिक और न ही माहिका ने इंगेजमेंट के रूमर्स पर रिएक्ट किया है।
हार्दिक ने पहले अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से साल 2020 में शादी की थी। इस जोड़ी की शादी चार साल चली। इनका एक बेटा अगस्त्य है. जुलाई 2024 में नताशा और हार्दिक ने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था। नताशा संह तलाक के बाद, क्रिकेटर का नाम अभिनेत्री और सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ भी जोड़ा गया था।