Maharajganj News : रात सवा आठ बजे सीमा पर खुला ये बड़ा खेल ! मिनी ट्रक के साथ पकड़ा गया ये सामान

20 Nov 2025 10:36:33

कोल्हुई। नेपाल सीमा पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 बोरी यूरिया (जो वजन में करीब 5 टन है) से लदे एक मिनी ट्रक को पकड़ा है। तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह कार्रवाई थाना कोल्हुई क्षेत्र के जोगियाबारी के पास मंगलवार रात करीब 8:15 बजे की गई। ट्रक, यूरिया और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने जांच के दौरान संदिग्ध मिनी ट्रक को रोका। तलाशी में ट्रक से नेपाल ले जाई जा रही 100 बोरी भारत ब्रांड यूरिया बरामद हुई। प्रत्येक बोरी का वजन 50 किलो था।

यह भी पढ़ें : जेल से छूटे नाराज़ प्रेमी ने की ऐसी वारदात, कि फिर से पहुँच गया जेल

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेषमन गौतम (26), निवासी ग्राम नौनिया, थाना सौनौली के रुप में हुई है। उसके खिलाफ थाना कोल्हुई में कस्टम एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

नेपाल में यूरिया की भारी किल्लत की वजह से सब्सिडी वाली भारतीय यूरिया की अधिक मांग है। पिछले कुछ महीनों से जिले की सीमा पर यूरिया तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि नेपाल सीमा पर आवश्यक वस्तुओं की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को यूरिया समेत कस्टम को सौंप दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0