भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर, टोला राजीपुर में पुरानी रंजिश ने ऐसा रूप ले लिया कि गाँव में अफरातफरी मच गयी। क्षेत्र के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर पति-पत्नी एवं उसके भाई को मारपीट का घायल कर दिया।
सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बरियारपुर, टोला राजीपुर निवासी रमेश ने भिटौली थाने में तहरीर दिया है कि मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे गांव के ही सुरेंद्र, रक्षा, नरसिंघ, पटेसर ये लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाली दे रहे थे।
मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर मारपीट की। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायतकर्ता रमेश की तहरीर पर सुरेंद्र, रक्षा, नरसिंघ व पटेसर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।