Maharajganj News : Countdown Begins ! क्या जिले को अगले महीने से मिल जायेगा जीवन बचाने वाला नया दरवाज़ा?

21 Nov 2025 08:12:24

महराजगंज। जिला अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। दिसंबर में अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

सीसीयू का भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है और अंदर व बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में यूनिट में बिजली वायरिंग, सुरक्षा प्रणाली और अन्य तकनीकी उपकरणों के इंस्टॉलेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से यूनिट को औपचारिक रूप से हैंडओवर कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को पत्र भेजा गया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यूनिट केयर हैंडओवर की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हो सकती है। इसके बाद आवश्यक परीक्षण और अंतिम तैयारियों के साथ यूनिट के संचालन की शुरुआत किए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें : पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी ने नाली में दिया बच्चे को जन्म, फिर उसकी माँ ने जो किया

विभाग का कहना है कि यूनिट को दो सप्ताह के भीतर पूर्णतः तैयार कर दिया जाएगा और कार्यदायी संस्था इसे अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर देगी।

जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में तैयार किया गया यह क्रिटिकल केयर यूनिट लगभग 16.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। लगभग 4,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला यह विशाल भवन में तीन मंजिला है।
भवन के निर्माण में अग्नि सुरक्षा मानकों, इमरजेंसी एग्जिट, हाई-टेक पाइपलाइन, हवा की आवाजाही (वेंटिलेशन) और संक्रमण नियंत्रण (इन्फेक्शन कंट्रोल) से जुड़े सभी प्रावधान शामिल किए गए हैं। क्रिटिकल केयर यूनिट में कुल 50 बेड की व्यवस्था की गई है।


Powered By Sangraha 9.0