महराजगंज। जिले के मनरेगा मजदूरों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। अब मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत काम करने वाले मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। शासन स्तर से विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले में 2.86 लाख मनरेगा मजदूर पंजीकृत हैं। शासन स्तर से निर्देश मिला है कि मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में तत्काल शामिल किया जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में मनरेगा मजदूरों का सत्यापन कर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मिलकर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा मजदूरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना बेहद जरूरी है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद उन्हें सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।