महराजगंज। सर्दी में बढ़ते कोहरे और धुंध के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इसमें कमी लाने के लिए परिवहन विभाग अब फिटनेस मानकों को लेकर सख्त हो गया है।
अब किसी भी भारी वाहन, बस, ट्रक, टेंपो या वाणिज्यिक वाहन को तभी फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जब उस पर मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हों। टेप धुंधले होने पर चालान काटा जाएगा।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि यदि वाहन पर लगे रिफ्लेक्टर टेप धुंधले, टूटे, फटे, खुरचे हुए या मानक से अलग पाए जाते हैं तो फिटनेस प्रमाणपत्र तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा। रियर मार्किंग प्लेट या टेप का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों का मौके पर ही चालान काटा जाएगा।
अब केवल टेप लगे होने भर से काम नहीं चलेगा बल्कि उसकी गुणवत्ता, चमक और दृश्यता भी जांच का हिस्सा होगी। संभागीय निरीक्षक परिवहन आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि सभी वाहन मालिकों से अपील जा रही है कि वह जल्द से जल्द अपने वाहनों पर मानकों के अनुरूप रिफ्लेक्टर टेप लगवा लें। मानक वाले टेप कम दृश्यता में वाहन को दूर से पहचानने में मददगार होते हैं।
कुछ वाहन मालिक निम्न गुणवत्ता के रिफ्लेक्टर टेप लगा लेते हैं, यह कुछ दिनों में धुंधले पड़ जाते हैं। ऐसे टेप धुंध में दिखाई नहीं देते। इसी वजह से अब मानक टेप अनिवार्य किए गए हैं। इन्हें नियमित रूप से बदलने की सलाह भी दी जा रही है।