महराजगंज। अगले माह से प्रयाग में शुरू हो रहे कल्पवास व माघ मेला की तैयारी महराजगंज डिपो ने चुपचाप अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए चार रोडवेज बसों की डिमांड राज्य कार्यालय से की गई है।
महाकुम्भ के वक्त यात्रियों को सुविधा देने के कारण बसों की संख्या घट गई थी तो लोकल रूट प्रभावित हुए थे। ऐसी समस्या न उत्पन्न होने पाए इसके लिए बस की डिमांड की गई है।
प्रयाग महाकुम्भ के वक्त महराजगंज डिपो ने अच्छी कमाई की। अब इसे दोहराने की तैयारी माघ मेला में की जा रही है। महाकुम्भ के वक्त यात्रियों की संख्या बढ़ने पर लोकल रूट पर बसों की संख्या घटानी पड़ी। यह स्थिति इस बार न हो इसकी तैयारी क्रम में डिपो की तरफ से पत्र भेजकर चार बसें मांगी गई हैं।