भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा छावनी टोला में बहू के कथित प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। क्षेत्र कि निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहू का संबंध गांव के ही एक लड़के से है।
शिकायतकर्ता ने अपने तहरीर में लिखा है कि जब लड़का शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर गया और अपनी पत्नी से मिलने जुलने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसके लड़के को गाली देते हुए मारा पीटा।
इस बात का उलाहना 14 नवंबर को जब महिला ने आरोपी युवक के परिजनों को दी तो आरोपी युवक के परिजनों ने महिला को भी बुरी तरह से मारा पीटा। जिसके कारण महिला को काफी चोटें आई हैं।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि महिला की शिकायत पर गांव के ही राजू गुप्ता, बहादुर एवं उसकी बहू पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।