
Dharamendra-Hema Love Story : बॉलीवड के ही मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया था वह घर भी लौटकर आए थे। लोगों को उम्मीद थी कि धर्मेंद्र जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को आखिरी सांस ली थी। धर्मेंद्र के जाने का दुख हर किसी को है।
बता दें कि उनका एक किस्सा आज तक मशहूर है जो शोले के सेट पर किया गया था। जी हां, यह वह किस्सा है जब धर्मेंद्र के दिल की बात हेमा मालिनी समझ गई थीं और दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।
दरअसल फिल्म 'शोले' की शूटिंग चल रही थी। हेमा मालिनी धर्मेंद्र को पहली ही नजर में भा गई थीं। फिल्म में एक सीन ऐसा था जिसमें धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को गले से लगाना था। सीन शुरू होता उससे पहले ही धर्मेंद्र जाकर सेटिंग कर लेते हैं।
वह इस सीन को बार-बार दोहराने के लिए कहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र स्पॉट बॉयज को 20-20 रुपये देते हैं और जानबूझकर टेक बिगाड़ने के लिए कहते हैं। कभी कोई रिफ्लेक्टर गिरा देते है तो कोई कैमरा ट्रॉली रोक देता है। कभी साउंड में गड़बड़ी आ जाती है।
इन सभी का मकसद बस यही था कि इस सीन को रीटेक किया जाए और ऐसा करने के चक्कर में धर्मेंद्र ने 2000 रुपये उड़ा दिए थे। जो उस समय काफी बड़ी रकम थी। बता दें जब हेमा मालिनी को इस ड्रामे के बारे में पता चला तब उनका रिएक्शन गुस्से वाला नहीं था बल्कि वह तो धर्मेंद्र की इस हरकत से काफी प्रभावित हो गई थीं।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी को प्रपोज करने से पहले ही धर्मेंद्र शादीशुदा थे, लेकिन धर्मेंद्र हेमा मालिनी के बिना रह ही नहीं सकते थे। उन्होंने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी। कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से निकाह किया था। फिर पारंपरिक रीति रिवाज से उन्होंने शादी की थी।