महराजगंज। किसानों को रबी सीजन में समय से सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई विभाग महराजगंज रजवाहा और उससे जुड़ी सभी छोटी शाखाओं एवं ड्रेनों की सिल्ट और झाड़ियों की सफाई कार्य चल रहा है। वहीं, विभाग का कहना है कि 15 दिसंबर तक पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद 22 से 24 दिसंबर के बीच नहरों में पानी छोड़े जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, महराजगंज रजवाहा की कुल लंबाई लगभग 51.200 किमी है। इस रजवाहा से कई छोटी नहरें और ड्रेन जुड़ी हैं, जिनकी मदद से कई हजार की संख्या में किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। लेकिन काफी समय से रजवाहा और उससे जुड़े अधिकांश ड्रेन और छोटी शाखाएं सिल्ट से भरा हुआ था।
जिससे पानी का बहाव बाधित हो रहा था। स्थिति यह थी कि कई जगह पानी रुककर वापस बहने लगा था, जिससे फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ा। किसानों की इस समस्या को देखते हुए सिंचाई विभाग ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है।