Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari : नेटफ्लिक्स पर आज दस्तक दे रही है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

27 Nov 2025 14:33:25

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari :
वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' कुछ दिनों से चर्चा में है। थिएटर्स में फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार मिला और अब ये अपने ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार हो गई है। फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर पिछले कुछ टाइम से काफी बज बन रहा था और अब फाइनली फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक ये फिल्म 27 नवंबर यानी कल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : ऊपर से दौड़ेगी ट्रेन! महराजगंज में रिकॉर्ड ऊंचाई पर नई रेल लाइन का निर्माण शुरू

नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'मुहूर्त निकल गया दोस्तों... नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी देखें। '

शशांक खेतान के निर्देशन पर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बनाया गया। डायरेक्टर का वरुण धवन के साथ ये तीसरा प्रोजेक्ट है और दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर फिर कमाल कर दिया। इसके साथ ही फिल्म में रोहित सरफ ने भी चार्मिंग पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

वहीं जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया। इतना ही नहीं मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी कैमियो के रोल में तारीफे अपने नाम कर गए।


Powered By Sangraha 9.0