महाराजगंज। कांग्रेस कमेटी ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में आ रही विसंगतियों को लेकर कार्यालय पर बैठक की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समयावधि अत्यंत कम होने से आम मतदाता और बीएलओ दोनों परेशान हैं। विधानसभा चुनाव 2027 में अभी डेढ़ साल बाकी हैं, किंतु खरीफ फसल कटाई और रबी बुवाई के मौसम में किसान और शादी-विवाह के सीजन में आमजन व्यस्त हैं।
बीएलओ पोर्टल 4 की बजाय 14 नवंबर को खुला। इस वजह से फार्म को वितरित करने और जमा करने में देरी हुई। मात्र एक माह (4 नवंबर से 4 दिसंबर) का समय अपर्याप्त है, इसे कम से कम तीन माह तक बढ़ाया जाए। प्रदेश के 18 जनपदों में वर्ष 2003 आधारित मतदाता सूची का पोर्टल अभी तक नहीं खुला है।
महराजगंज-सिद्धार्थनगर में अनेक अंतर-जनपदीय विवाह हुए हैं लेकिन सिद्धार्थनगर की बहनों-बेटियों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इससे उनका नाम जुड़वाने में बाधा आ रही है।
जनपद में कई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों-सहायिकाओं को बीएलओ बनाया गया है, जो कम पढ़ी-लिखी होने से फार्म समझने एवं ऑनलाइन अपलोड करने में असमर्थ हैं। इनके साथ शिक्षामित्र, पंचायत मित्र, किसान मित्र आदि को सहायक नियुक्त किया जाए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद सिंह बबलू, झिनकू चौधरी, अवनीश पाल, आलोक प्रसाद, त्रिभुवन मिश्रा, विनोद सिंह एवं कोषाध्यक्ष कपिलदेव शुक्ला आदि मौजूद रहे।