Maharajganj News : स्कूल पर कब्जे की जंग ! अध्यापक और पूर्व सैनिकों के बीच भिड़ंत का वीडियो वायरल, बढ़ा तनाव

29 Nov 2025 11:34:56

नौतनवा। नगर स्थित गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल में गुरुवार की सुबह शुरू हुआ विवाद शुक्रवार तक गर्माता रहा। गुरुवार की सुबह अध्यापक एवं पूर्व सैनिकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। इसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए।

शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के अजय राना की ओर से मिली तहरीर के आधार पर नौतनवा पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गत गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे विद्यालय पर मालिकाना हक जताने को लेकर अध्यापक और पूर्व सैनिक भिड़ गए थे।

यह भी पढ़ें : अब ये 40 जांचें होंगी घर के पास! पीएचसी बमनौली माफी में लगने जा रही सेलेक्ट्रा मशीन

विद्यालय परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद एक पक्ष से अजय राना एवं दूसरे पक्ष से परमेश्वर यादव ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि अजय राना निवासी महेंद्र नगर की तहरीर के आधार पर परमेश्वर यादव एवं उनके पुत्र प्रभात व अजय यादव तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, गाली और धमकी देने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0