Maharajganj News : फीस जमा फिर भी परीक्षा से किया बाहर ! निचलौल में एक स्कूल पर गंभीर आरोप

29 Nov 2025 09:36:00

महराजगंज। निचलौल के एक पब्लिक स्कूल, कोहड़वल रोड निचलौल में गंभीर लापरवाही और अभिभावकों के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोप लगे है। स्कूल प्रशासन द्वारा दो छात्रों की फीस जमा होने के बावजूद उन्हें परीक्षा से वंचित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अभिभावक ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, जमुई कला, थाना ठूठीबारी निवासी जमीरुन निशा ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि उनके दोनों बेटे जाने आलम और अख्तर अली एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 के नियमित छात्र हैं।

यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटका युवक… दावत खाने की बात कहकर निकला, सुबह मिला शव—आखिर जूते पहने कैसे चढ़ा?

अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने बच्चों की फीस दिसंबर तक जमा कर दी है। इसके बावजूद 26 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे जब छात्र अपनी छमाही परीक्षा देने स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने यह कहते हुए परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया कि फीस नहीं जमा है।

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन ने अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी भी दी।


Powered By Sangraha 9.0