परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजन बच्ची की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं।
लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री को गांव के ही दो युवक रघुपत और दुर्विजय साहनी बीते 26 नवंबर की भोर में लगभग 3 बजे बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गए थे। परिजनों के अनुसार, घटना के बाद जब उन्होंने आरोपियों से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
धमकियों के बाद परिवार और अधिक दहशत में है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार बच्ची की तलाश में लगातार इधर-उधर भटक रहा है। परिजनों का कहना है कि बेटी अभी नाबालिग है। पीड़िता की मां ने पुलिस से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर बेटी को सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि बच्ची की जान को खतरा हो सकता है, त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।