Maharajganj News : एसआईआर की आड़ में साइबर गिरोह सक्रिय! ऑनलाइन एसआईआर में आपसे नहीं माँगा जायेगा OTP

29 Nov 2025 11:27:27

महराजगंज। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत 19 लाख मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाया जा रहा है। यह प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से संपन्न की जा रही है। प्रक्रिया के ऑनलाइन माध्यम को हथियार बनाकर साइबर ठगी करने वाले ओटीपी मांगने की फिराक में सक्रिय हैं।

लेकिन प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुटा है कि गणना प्रपत्र भरने या जमा करने के दौरान किसी से ओटीपी इत्यादि नहीं मांगी जा रही है। कोई फोन कॉल कर ओटीपी मांगे तो सतर्क रहें और साइबर थाने को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : अब ये 40 जांचें होंगी घर के पास! पीएचसी बमनौली माफी में लगने जा रही सेलेक्ट्रा मशीन

एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर की प्रभावी प्रक्रिया के बीच कुछ जनपदों में ठगी करने वाले ओटीपी भेजकर ठगी की फिराक में हैं। लेकिन मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा कि एसआईआर की प्रक्रिया में ओटीपी भेजने जैसा कोई प्रावधान नहीं है।

सोशल प्लेटफार्म पर भी प्रशासन इसको लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है। एसआईआर अभियान के लिए बीएलओ समेत अन्य कर्मचारी लगे हुए हैंं। घर-घर से फाॅर्म भरने के बाद उसे डिजिटाइज्ड कराया जा रहा है। एआईआर फाॅर्म भरने के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन फाॅर्म भरने की सुविधा पहली बार प्रदान की है।

ऑनलाइन फाॅर्म भरते समय सावधानी बरतनी होगी। ओटीपी किसी के मांगने पर न दें, साइबर ठग इसका उपयोग कर सकते हैं। कोई अगर फोन करके खुद बीएलओ बताने वाला शख्स ओटीपी मांगे तो समझ लें कि वह जालसाज है। ऐसे में सतर्क रहें वरना बैंक खाता खाली हो सकता है। इसलिए ऐसी कॉल आने पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।


Powered By Sangraha 9.0