Maharajganj News : निचलौल में खूनखराबा : पुरानी रंजिश में परिवार पर धारदार हथियार से हमला, 4 घायल

03 Nov 2025 07:42:05

निचलौल। कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापार के कोइरी टोला में पुरानी रंजिश में कुछ मनबढ़ ने गोलबंद होकर धारदार हथियार से एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने चार लोगों को लहूलुहान कर दिया।

लोगों की मदद से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड ऑन : अब जिले में मिली अवैध क्लिनिक, मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी, तो खैर नहीं !

बीजापार के कोइरी टोला में मंजू देवी ने गांव में ही अपने हिस्से की भूमि में सब्जी लगाई है। इसे वह रविवार को तोड़ने पहुंची थीं। इसी बीच गांव का एक शख्स पुरानी रंजिश में उन्हें अपशब्द कहने लगा। इसका वह विरोध करने लगीं, जिससे वह आक्रोशित हो उठा। इसके बाद कुछ लोग मारने-पीटने लगे।

चीख पुकार सुनकर मौके पर बेटा रत्नेश पहुंच गया। इस दौरान हमलावर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने लगे और मंजू देवी (35) पति सुनील कुशवाहा (40) ससुर जितई (75) और बेटा रत्नेश (16) को लहूलुहान कर दिया। कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0