
नौतनवा। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में रुचि न लेने पर एसडीएम नवीन प्रसाद ने तहसील क्षेत्र के नौ बीएलओ के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जिन्हें मंगलवार तक कार्य में प्रगति न मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अति महत्वपूर्ण विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूरभाष के जरिये बार-बार अवगत कराने के बावजूद क्षेत्र के नौ बीएलओ ने अपना डाटा अपडेट नहीं कराया है। जानबूझकर घोर लापरवाही बरती जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि कर्तव्यहीनता को देखते हुए बीएलओ अभय गुप्ता, प्रमिला, सतपाल सिंह, ऋषिराज कुमारी, उमेश कुमार, अमित वर्मा, दिनेश त्रिपाठी, गंगाराम एवं दिवेश पांडेय को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी गई है। यदि चार नवंबर तक इनका डाटा अपडेट नहीं हुआ, तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।