महराजगंज। शासन के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के विकास और निवेश को बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग ने कमर कस ली है। माह के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 को लेकर जिला प्रशासन के साथ उद्योग विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। जिले को 1,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य मिला है।
जिले में औद्योगिक इकाइयों के लिए निवेश के नजरिए से पहले की अपेक्षा उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा है। बीते दो वर्ष में हुए निवेश व स्थापित औद्योगिक परियोजनाओं ने विभाग का उत्साह बढ़ाया है। इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 महज आयोजन नहीं बल्कि औद्योगिक पुनर्जागरण व निवेश का प्रतीक बनेगा। इसके लिए उद्योग विभाग सभी विभागों की निवेश योजनाओं और औद्योगिक प्रस्ताव का विवरण तैयार करा रहा है।
यह भी पढ़ें : घर में अकेली युवती ने फांसी लगाकर दी जान, घर में कोहराम
दो वर्ष में 2,576 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव : 10 प्रमुख परियोजनाओं में 387 करोड़ का निवेश हुआ है। स्थापित इकाइयों से 1,687 लोगों को रोजगार मिला है। होटल, रेस्त्रा की संख्या दो वर्ष में बढ़ी है। परिवहन के बढ़ते साधनों के साथ औद्योगिक गतिविधियां तेज हुई हैं। विभागीय सक्रियता व सभी विभागों के सामंजस्य से 2023 से अब तक उद्योग विभाग को 2,576 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले और 702 करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। इन परियोजनाओं में अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, राइसमिल शामिल हैं।