Maharajganj News : अपना अकाउंट आधार से लिंक रखिये वरना बंद कर दिया जायेगा ! IRCTC ने बंद किये जिले के 700 अकाउंट

06 Nov 2025 07:33:10

महराजगंज। रेलवे ने फर्जी टिकट बुकिंग एवं कालाबाजारी पर सख्ती शुरू कर दी है। ऐसे अकाउंट या एप जो आधार से लिंक नहीं उन्हें बंद किया जा रहा है। IRCTC की तरफ से जारी पहली सूची 21 हजार अकाउंट बंद किए गए हैं जिसमें आनंद नगर रेलवे आरक्षण केंद्र के मुताबिक 700 के लगभग अकाउंट जनपद के हैं जो आधार लिंक न होने से बंद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : डरिये मत ! सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाइये और इतना इनाम पाइये

रेलवे ने एक अक्तूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बदलाव प्रभावी किया। ट्रेन आरक्षण बुकिंग खुलने से पहले 15 मिनट तक केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे।

IRCTC प्रोफाइल में आधार लिंक न कराने वाले अकाउंट बंद किए जा रहे। आनंद नगर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य बुकिंग इंचार्ज पीके चौधरी ने बताया कि बदले नियमों के कारण बिना आधार लिंक अकाउंट से टिकट बुकिंग बंद कर दिया गया है। IRCTC ने पहली सूची जारी की है जिसमें जिले के 700 अकाउंट शामिल हैं।


Powered By Sangraha 9.0