Katrina Kaif Baby Update : बॉलीवुड के फेवरेट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कैटरीना ने मुंबई के एच.एन. रिलायंस हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। अब एक्ट्रेस को लेकर हेल्थ अपडेट सामने आया है।
इस गुड न्यूज को कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- "हमारा नन्हा खुशी का तोहफा आ गया है। बहुत प्यार और ग्रैटीट्यूड के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025- कैटरीना और विक्की।"
उनकी इस पोस्ट पर देखते ही देखते लाखों लाइक्स और बधाइयां आने लगीं। फैंस ने कमेंट्स में उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दीं। कैटरीना का हेल्थ अपडेट एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल से कैटरीना कैफ का हेल्थ अपडेट सामने आ गया है। हॉस्पिटल से बताया गया है कि बच्चे का जन्म सुबह 8:23 बजे हुआ और दोनों की हालत स्थिर है और दोनों ठीक हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की कोई प्लानिंग नहीं है।
कैटरीना और विक्की ने सितंबर 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें विक्की कैटरीना के बेबी बंप को थामे नजर आए थे। कपल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक ग्रैंड वेडिंग की थी, जो उस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही।