Maharajganj News : वाहन ट्रांसफर अब ऑनलाइन ! नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर

08 Nov 2025 07:54:26

महराजगंज। परिवहन विभाग का ऑनलाइन होता कामकाज लोगों की सहूलियत बढ़ा रहा है। परिवहन विभाग ने अब वाहनों का स्थानांतरण कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू की है। इससे लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : 25 हज़ार का सिरमौर पुलिस के हत्थे चढ़ा ! लूट और हत्या का आरोपी हरिओम चौहान गिरफ्तार

वाहन बिक्री के बाद स्थानांतरण के लिए अब आवेदकों को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में नाम, उम्र और पता संशोधन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

पहले इस कार्य के लिए आवेदकों को परिवहन कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन यह प्रक्रिया अब सरल और डिजिटल हो गई है। इसी क्रम में वाहन स्थानांतरण को भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इससे आवेदकों को अपने वाहन अन्य किसी व्यक्ति के नाम स्थानांतरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


Powered By Sangraha 9.0