
महराजगंज। थाना कोठीभार क्षेत्र में रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अरविंद चौरसिया ने आरोप लगाया है कि कुशीनगर के रोबिन पाल सिंह ने उन्हें और उनके बहनोई दिलीप चौरसिया को झांसे में लेकर कुल 5.80 लाख रुपये ठग लिए। थाना कोठीभार में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
अरविंद चौरसिया निवासी कमता, थाना कोठीभार ने 04 नवंबर 2025 को थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में पूरी घटना का जिक्र किया है। अरविंद के अनुसार, उनकी मुलाकात रोबिन पाल सिंह निवासी मटियनिया खुर्द, पोस्ट पकड़ी बुजुर्ग, थाना पड़रौना, जिला कुशीनगर से हुई। रोबिन ने रूस में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे और बहनोई दिलीप से छह लाख रुपये की मांग की।
12 दिसंबर 2023 को रोबिन उनके घर आया और नौकरी का झांसा देकर नकद चार लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा, दिलीप चौरसिया ने विभिन्न तिथियों में फोन पे के माध्यम से रोबिन के इंडसलैंड बैंक खाते में 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर किए, इसकी स्लिप पीड़ित के पास मौजूद हैं।
कुल ठगी राशि 5.80 लाख रुपये बताई गई। नौकरी नहीं मिली तो अरविंद और दिलीप अपने रुपये वापस मांगने लगे। रोबिन टालमटोल करता रहा और झूठे आश्वासन देता रहा। इस संबंध में मोबाइल पर हुए चैट का मैसेज भी है।
ठगी को छिपाने के लिए रोबिन ने 17 फरवरी 2025 को इंडसलैंड बैंक का 1.50 लाख का चेक और 28 फरवरी 2025 को चेक 1.60 लाख रुपये का चेक दिया। बैंक में जमा करने पर एक चेक ‘स्टॉप’ और दूसरा ‘फर्जी साइन’ निकला। रुपये मांगने पर रोबिन के घर जाने पर वह और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। अरविंद ने रोबिन को मनबढ़ और अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है।
प्रार्थना पत्र में धोखाधड़ी, ठगी और धमकी के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की गई।