Maharajganj News : बिरयानी की दुकान में बवाल ! प्रेमी युगल की इस हरकत से भड़की भीड़

09 Nov 2025 09:03:39

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में शनिवार की शाम एक बिरयानी की दुकान में बैठे प्रेमी युगल को लोगों ने अश्लील हरकत करते देख लिया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। उपस्थित लोगों ने युवक पर लव जिहाद की आशंका जताई और बताया कि वह गैर हिन्दू समुदाय से है। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर ले गई।

यह भी पढ़ें : तीन साल की परेशानी ख़त्म होने वाली ! जिले की 17 टूटी सड़कों पर चलेगी मरम्मत की रफ़्तार

पूछताछ में पता चला कि महिला विवाहित है और पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी के साथ घूमने निकली थी। उसने बताया कि दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये हुई थी। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। युवक ने अपना नाम बताकर कहा कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर पूरे दिन चर्चा होती रही। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों के परिजनों को बुलाकर जानकारी ली जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0