गोरखपुर। गोरखपुर के यात्रियों के लिए आने वाले दिन आसान नहीं रहने वाले है। कप्तानगंज–बोदरवार रेलखंड पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण को लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा संचालनिक बदलाव लागू किया है।
गर्डर लांचिंग और डि-लांचिंग के दौरान इस सेक्शन पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि निर्धारित तारीखों में यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड स्थिति अवश्य देखें।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सब-वे निर्माण पूरा होने के बाद इस रूट पर परिचालन और भी सुगम होगा। ट्रेनों की आवाजाही सुरक्षित और तेज होगी, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। फिलहाल तकनीकी कार्यों को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना जरूरी है।
यात्रियों को बनी रहेगी असुविधा गोरखपुर कैंट से चलने वाली 55098 गोरखपुर कैंट–नरकटियागंज सवारी गाड़ी 4 और 9 दिसंबर को पूरी तरह निरस्त रहेगी। वहीं, नरकटियागंज से चलने वाली 55097 नरकटियागंज–गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी 5 और 10 दिसंबर को नहीं चलेगी।
इन तारीखों में यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा वैकल्पिक ट्रेनें चुनने या रूट बदलने की सलाह दी गई है। स्टेशन पर हेल्प डेस्क और ऑडियो घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को लगातार जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
यात्रा से पहले चेक करें स्टेटस रेलवे ने कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान अचानक शेड्यूल परिवर्तन संभव है, इसलिए यात्री मोबाइल ऐप, रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन पर सूचना काउंटर से रीयल टाइम अपडेट लेते रहें। जिन यात्रियों ने अग्रिम आरक्षण कराया है, वे यात्रा से पहले ट्रेन के संचालन की स्थिति की पुष्टि कर लें।