Maharajganj News : जब स्टेशन बना शोपीस और सड़क बनी बस अड्डा, किसकी लापरवाही से हर दिन जाम में फंस रहा है महराजगंज?

01 Dec 2025 10:24:39

महराजगंज। शहर में रोडवेज विभाग के जिम्मेदारों की थोड़ी सी लापरवाही के चलते जाम की समस्या पैदा हो जा रही है। कालेज रोड स्थित बस स्टेशन परिसर में रोडवेज बसों को खड़ा करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। लेकिन चालक बस स्टेशन के सामने रोडवेज बसों को खड़ा कर यात्रियों को बैठा रहे हैं।

सुव्यवस्थित बस स्टेशन होने के बाद भी रोडवेज चालकों द्वारा रोडवेज परिसर में कही भी बसों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाना शुरू कर दिया जाता है। वहीं दूसरी तरह रोडवेज चालकों द्वारा प्रतिदिन स्टेशन के सामने बसों को खड़ा करके यात्रियों को बैठाया जा रहा है।

बस में सीट के चक्कर में यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ती है। इससे कालेज रोड पर दो पहिया, चार पहिया वाहनों और रोडवेज बसों को आवागमन अधिक होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो जा रही है।

यह भी पढ़ें : कई सवाल पीछे छोड़ गया कुंडी से लटकता विवाहिता का शव

इन पांच प्लेटफार्मों से ही रवाना हो सकते हैं यात्री: महराजगंज बस स्टेशन के नव निर्मित भवन में लोकल व बड़े शहरों के रोडवेज यात्रियों के लिए अलग-अलग स्टेशन बनाए गए हैं। रोडवेज यात्री पांच प्लेटफार्म से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सकते हैं।

प्लेटफार्म एक से निचलौल-ठूठीबारी- सिसवा के यात्रियों को बस मिलनी है। इसी प्रकार प्लेट फार्म दो से फरेन्दा-बृजमनगंज, प्लेट फार्म तीन से चौक-टीकर-मधुमनी के लिए रोडवेज यात्रियों को बस मिलनी है। इसी प्रकार प्लेट फार्म चार से लखनऊ-दिल्ली और प्लेट फार्म पांच से गोरखपुर-प्रयागराज-वाराणसी के लिए रोडवेज यात्रियों को बस मिलनी है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार: महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि बस स्टेशन परिसर में सभी यात्री सुविधाएं मौजूद हैं। बस अड्डे पर यात्रियों को अब परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। रोडवेज चालकों को भी निर्धारित प्लेटफॉर्मों पर बसों को खड़ा करने की हिदायत दी जाएगी।
Powered By Sangraha 9.0