Maharajganj News : एक गांव और सैकड़ों मरीजों ने ली राहत की सांस! मेडिकल कैंप में खुला सेहत का बड़ा खजाना

10 Dec 2025 11:10:52

महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र के डोम खास गांव में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 388 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सभी मरीजों का आभा आईडी भी बनाया गया। शिविर में सांस रोग के 87, स्त्री एवं प्रसूति रोग 107, गठिया के 56 ,मोतियाबिंद के 63, सर्जरी के 37, हृदय रोग के 38 मरीजों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें :एक फोन कॉल ने उड़ा दिए लाखों! योनो ऐप के नाम पर ऐसे दिया ठगी को अंजाम

डॉ. एसएम रफीक ने बताया कि ठंडी के मौसम में हृदय के रोगियों को सावधानी रखनी चाहिए। रक्त चाप का जांच कराते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हृदय रोगियों को सिगरेट या किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।

प्रतिदिन व्यायाम व वसा विहीन फाइबर युक्त भोजन करना आवश्यक है। इससे हृदय घात का खतरा कम होता है। डॉ. जावेद, डॉ. पूजा, डॉ. फैयाज समेत 22 चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मरीजों की जांच की। कैंप संयोजक डॉ. देव ने कहा कि प्रति सप्ताह मेगा सर्जिकल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।


Powered By Sangraha 9.0