Maharajganj News : कलक्ट्रेट में तैयार हो रहा है रहस्यमयी ‘हाई-टेक किला’, 2026 में सामने आएगा असली रूप

11 Dec 2025 11:12:41

महराजगंज। जिला कलक्ट्रेट परिसर में इन दिनों जमीन के भीतर कुछ बहुत बड़ा रूप ले रहा है। इस परिसर में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बहुउद्देशीय हाॅल का निर्माण शुरू है। नींव की खोदाई हो चुकी है। अन्य काम धीरे-धीरे किए जा रहे हैं। वर्ष 2026 के दिसंबर माह तक निर्माण कार्य पूरा करना है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय पर बड़े सरकारी व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का प्रस्ताव डेढ़ वर्ष पहले शासन को प्रेषित किया गया था। वित्तीय मंजूरी भी मिल गई थी और प्रारंभिक स्तर पर निर्माण कार्य शुरू भी कराया गया था।

लेकिन कुछ तकनीकी कारणों और संशोधित मानकों के चलते निर्माण कार्य बीच में ही ठप पड़ गया। बाद में शासन स्तर से निर्देश मिला कि ऑडिटोरियम के स्थान पर बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कराया जाए। इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने विस्तृत कार्ययोजना को पुनः तैयार कर शासन को भेजा।

यह भी पढ़ें : फ़िक्र नॉट ! दो हफ़्तों में बदल जाएगी इस संपर्क मार्ग की सूरत

नए प्रस्ताव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण का प्रावधान किया गया था। शासन ने प्रस्ताव पर सहमति देते हुए निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण भूमि तल पर लगभग 1950 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जा रहा है।  हॉल की प्रथम मंजिल लगभग 380 वर्गमीटर में निर्मित होगा। यहां वीआईपी आगंतुकों और विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष सुइट बनाया जाएगा। डिजिटल तकनीक से लैस होगा पूरा भवन : बहुउद्देशीय हॉल को पूरी तरह डिजिटल और हाई-टेक सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है।

भवन में अत्याधुनिक डिजिटल साउंड सिस्टम, डिजिटल साइनेज, हाई-रेजोल्यूशन प्रोजेक्टर, सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और आधुनिक लाइट एंड साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। इन सुविधाओं के माध्यम से बड़े कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग, प्रस्तुति और लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था होगी।


Powered By Sangraha 9.0