Maharajganj News : फेसबुक पर दोस्ती बनी जी का जंजाल ! एसएसबी के जवान को ब्लैकमेल करने वाली महिला पर FIR

11 Dec 2025 11:36:24

निचलौल।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती कैसे एक खतरनाक ब्लैकमेलिंग केस पर पहुँच गयी, ऐसा मामला निचलौल से सामने आया है। शहर निवासी एसएसबी जवान का फेसबुक के जरिए एक महिला से परिचय हुआ। इसके बाद महिला एसएसबी जवान को झांसे में लेकर ब्लैकमेल करने लगी। मामले की जानकारी एसएसबी जवान के पत्नी को लगी, तो उसने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई।

मामले में पुलिस ने बुधवार को एसएसबी जवान की पत्नी की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली है। पीड़ित रूकसाना खातून निवासी हरेडीह वार्ड नगर पंचायत निचलौल ने 24 अक्तूबर 2025 को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में वाद दाखिल कर बताया था कि पति अकबर अली वर्तमान समय में एसएसबी 26 बीएन राची जनपद रांची राज्य झारखंड में जीडी के पद पर तैनात है।

यह भी पढ़ें : एक शख्स… दो पासपोर्ट… दो पहचान! फरेन्दा में पर्दाफाश हुआ चौंकाने वाला खेल

कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए पति का संपर्क चौक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से हुआ। इस दौरान महिला ने पति को मोबाइल से बातचीत कर झांसे में ले लिया और उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। महिला के झांसे में आए पति ने डरकर महिला के खाते में कई किस्तों में 27,000 रुपये भी भेज दिए। इसके बाद भी महिला पति को धमकी देकर मानसिक और सामाजिक तरीके से परेशान करती रही। पति ड्यूटी पर तैनात होने के चलते सब कुछ बर्दाश्त करते रहे। महिला की हरकतों के कारण वह काफी तनाव में आ चुके थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला सहेबुन निशा उर्फ अरफिया निवासी सोनबरसा थाना चौक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0