Maharajganj News : सोनौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समय पर नहीं पहुंचे शिक्षक, गेट पर लगा रहा ताला

13 Dec 2025 09:41:45

सोनौली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सोनौली में शुक्रवार सुबह उस समय अव्यवस्था देखने को मिली, जब बच्चे तय समय पर स्कूल पहुंचे लेकिन किसी भी शिक्षक के नहीं पहुंचने से विद्यालय का गेट बंद मिला। बच्चे सड़क पर खेलते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें : बैंक से निकलते ही पेंशन के एक लाख रुपये गायब, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

काफी देर तक रुकने के बाद भी जब गेट का ताला नहीं खुला तो कुछ बच्चे वहीं रुके रहे जबकि कुछ लौट गए। शुक्रवार की सुबह 9 बजकर दस मिनट तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद था। लोगों के मुताबिक करीब 10 बजे के बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य हरि त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल की चाबी रखकर भूल गया था।

खोजने में देरी की वजह से स्कूल देर से पहुंचा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0