Maharajganj News : घर से निकली 17 साल की किशोरी लौटी नहीं, युवक पर अपहरण का आरोप

15 Dec 2025 08:15:12


परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना 02 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे की है। आरोप है कि शिवम निवासी कुडवा उर्फ मुडकटिया टोला लगड़ी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें : आधी रात हुआ ये हादसा ! झोपड़ी में घुसी बोलेरो, सोते युवक की मौत, चालक की हालत गंभीर

इस घटना से परिजन बेहद परेशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से शिकायत की गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।


Powered By Sangraha 9.0