Maharajganj News : छोटा विवाद बना हिंसा, चार आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

15 Dec 2025 08:05:31

परतावल।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के छातीराम बड़ा टोला निवासी जनार्दन ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़ित जनार्दन के अनुसार, आठ दिसंबर की शाम करीब 8 बजे निरहू, बाबूलाल, राकेश और छठ्ठू ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित काफी भयभीत हो गया। उसने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : आधी रात हुआ ये हादसा ! झोपड़ी में घुसी बोलेरो, सोते युवक की मौत, चालक की हालत गंभीर

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0