गोरखपुर। गोरखपुर जिले में युवक को साजिश के तहत घर से बाहर बुलाकर बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हमले में युवक घायल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर उरुवा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में भरवलिया गांव निवासी प्रिंस यादव (पुत्र रमेश यादव) ने बताया कि 14 दिसंबर को रहदवली निवासी अभिषेक पाण्डेय ने उन्हें फोन करके मीना देवा इंटर कॉलेज बुलाया था।
प्रिंस यादव के वहां पहुंचते ही बेलासपुर निवासी निरहू यादव और रहदवली निवासी अभिषेक पाण्डेय व आयुष पाण्डेय ने उन पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रिंस के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 352 और 315(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।