Maharajganj News : माघ मेला से पहले रोडवेज अलर्ट! ड्राइवर-कंडक्टर के लिए लागू हुए सख्त नियम, बिना जांच नहीं चलेगी बस

17 Dec 2025 07:51:36

महराजगंज। 3 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयाग माघ मेले के लिए परिवहन विभाग इस बार विशेष सतर्कता बारात रहा है। श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या को देखते हुए महाकुंभ की तरह इस बार माघ मेला के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। 

रोडवेज बसें लेकर प्रयागराज जाने वाले चालकों और परिचालकों के लिए इस बार कुछ नए नियम प्रभावी किए गए हैं। एआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए चालक व परिचालकों का सत्यापन राज्य परिवहन प्रबंधक ने अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें : जेल में इस तरह हुई छह माह पहले आये दुष्कर्म के आरोपी की मौत, पढ़िए डिटेल्स

माघ मेला यात्रियों को लेकर जाने वाले 15 चालक और परिचालक सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन तीन प्रतियों में होगी। एक प्रति पुलिस, दूसरी डिपो व तीसरी संबंधित चालक-परिचालक को दी जाएगी। सत्यापन प्रपत्र पर चालक व परिचालक का नंबर रहेगा। विषम परिस्थितियों में स्थानीय स्तर से भी संपर्क किया जा सकेगा। पहली बार यह सत्यापन प्रक्रिया कराई जा रही है। ताकि महाकुंभ जैसी भगदड़ या अन्य कोई विषम परिस्थिति आती है तो चालक व परिचालकों से संपर्क कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा से दिए निर्देश दिए जा सकें।

इसके अलावा जाने वाले प्रत्येक चालक व परिचालक को विभागीय ड्रेस में रहना और आई कार्ड व नेम प्लेट लगाकर रखना होगा। फिटनेस जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 28 दिसंबर के बाद डिपो में शिविर लगाकर सेहत जांच कराएगा।


Powered By Sangraha 9.0