Maharajganj News : भविष्य की उड़ान भरने का मौका! महाराजगंज में ड्रोन पायलट–टेक्नीशियन कोर्स के लिए आवेदन शुरू

17 Dec 2025 19:14:09

महाराजगंज
। ड्रोन टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फरेंदा, महाराजगंज में 6 माह अवधि के व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

वर्तमान सत्र में राजकीय आईटीआई फरेंदा में ड्रोन टेक्नीशियन एवं ड्रोन पायलट जैसे आधुनिक एवं भविष्य उन्मुख ट्रेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वोटर लिस्ट में चौंकाने वाले रिश्ते! पिता–पुत्र हमउम्र, दादा–पोता सिर्फ 40 साल के अंतर में

ये दोनों ट्रेड आने वाले समय में अत्यधिक मांग वाले माने जा रहे हैं, विशेषकर हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार द्वारा ड्रोन क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ किए जाने के कारण इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएँ और अधिक बढ़ गई हैं।

ड्रोन तकनीक का उपयोग रक्षा, कृषि, सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन एवं अन्य कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश (SCVT-UP) की आधिकारिक वेबसाइट https://scvtup.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन पूर्ण कर सकते हैं।


Powered By Sangraha 9.0