
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही एक परिवार पर गाली-गलौज करने व लाठी-डंडे से पिटाई करने, कपड़े फाड़ने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे जमीन के विवाद को लेकर जोगीन्दर, उसकी पत्नी विमलावती और पुत्रियां संध्या व शालिनी ने एकजुट होकर पहले भद्दी-भद्दी गालियां दीं और फिर लाठी-डंडा व लात-घूंसे से हमला कर दिया।
हमले में पीड़िता और उसके ससुर को गंभीर चोटें आईं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जोगीन्दर, उसकी पत्नी विमलावती, बेटी संध्या व शालिनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।