महराजगंज। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले के कुल 3,286 लाभार्थियों के बैंक खातों में शौचालय निर्माण के लिए दूसरी किस्त की धनराशि जारी कर दी गई है। दूसरी किस्त मिलने से उन परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जिनका शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति दिलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की मजबूत व्यवस्था स्थापित करना है। इसी क्रम में पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सहायता राशि दी जा रही है।
पहली किस्त मिलने के बाद लाभार्थियों द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। अब दूसरी किस्त जारी होने से शेष कार्य पूरा किया जा सकेगा।
ग्रामीण इलाकों में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने शौचालय की नींव और ढांचा तो खड़ा कर लिया था लेकिन संसाधनों की कमी के चलते छत, दरवाजा, टंकी या अन्य आवश्यक कार्य पूरे नहीं हो पाए थे। दूसरी किस्त मिलने से अब निर्माण सामग्री की खरीद, मजदूरी का भुगतान और शौचालय को उपयोग योग्य बनाने का काम तेजी से किया जा सकेगा।