
महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के खालिकगढ़ टोला बसहवा में सोमवार दोपहर ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया। शादी के लिए बनाए गए स्वागत द्वार में करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद कोहराम मच गया और शादी की खुशियों में मातम का माहौल बन गया। सोमवार को दोपहर खालिकगढ़ के टोला बसहवा में ब्रह्मदेव के घर दिन-दिन की शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इनके घर बारात थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव से आयी थी। बताया जा रहा है स्वागत गेट में करंट उतर गया।
करंट की चपेट में आने से बसहवा का ही संतोष (पुत्र राजबनी) बुरी तरह तड़पने लगा। वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन और आसपास के लोग उसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।