Maharajganj News : पूस से पहले ही ‘ठंड का हमला’: मौसम विभाग ने दी कड़कड़ाती सर्दी की चेतावनी

02 Dec 2025 08:09:53

महराजगंज। अभी पूस माह शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं, लेकिन सर्दी ने पहले ही पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को पछुआ हवा की रफ्तार ने गलन भरी ठंड का एहसास कराया। अधिक व न्यूनतम तापमान स्थिर रहने के बाद भी ठंड में बढ़त महसूस की गई।

मौसम विभाग का मानना है कि इस माह कड़कड़ाती ठंड का सामना महराजगंज के निवासियों को करना पड़ सकता है।

पूस प्रारंभ होने में अभी तीन दिन शेष हैं। 4 दिसम्बर को मार्गशीर्ष महीने की समाप्ति होगी और पूस माह की शुरुआत होगी। लेकिन जाड़ा इससे पहले ही बढ़ गया है। सोमवार को बादलों और पछुआ हवा की जुगलबंदी के असर से मौसम सर्द महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें : 12 गांवों की किस्मत बदलने वाली सड़क…अगले हफ्ते से शुरू होगी मरम्मत

अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादलों की आवाजाही और तेज हवा के कारण दृश्यता का ग्राफ दोपहर बाद कमजोर होता गया और शाम पांच बजे के बाद ठिठुरन भरी ठंड का असर महसूस किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी की तराई का मौसम पूरे माह इसी तरह रहने वाला है और पछुआ ने अगर और रफ्तार पकड़ी तो शीतलहर की स्थिति भी उत्पन्न होगी। कोहरे की बात करें तो इसके घनत्व में इजाफे का अनुमान है। इसके कारण दिन के समय भी दृश्यता कमजोर रहने वाली है।


Powered By Sangraha 9.0