Maharajganj News : रोडवेज में बड़ा मौका! 5 दिसंबर को खुलने वाला है मिशन शक्ति का नया दरवाज़ा, महिलाएं बन सकेंगी परिचालक

02 Dec 2025 07:35:02

महराजगंज। मिशन शक्ति फेज 5.0 को प्रोत्साहन देते हुए परिवहन निगम ने महिला परिचालक बनने का एक और बड़ा मौका दिया है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 40 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। 5 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में चयन प्रक्रिया क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुमोदन से शुरू होगी।

मिशन शक्ति फेज 5.0 को हर विभाग वरीयता दे रहा है। परिवहन निगम ने भी संविदा पर महिलाओं को अवसर उपलब्ध कराए। पहली बार की चयन प्रक्रिया में जिले को तीन महिला परिचालक मिलीं। अब 5 दिसंबर को एक बार फिर चयन का अवसर है।

यह भी पढ़ें : कौन था वो युवक जिसका मिला सिरकटा शव ? रातभर चली पुलिस की खोज

एआरएम स्तर से एनआरएलएम उपायुक्त, एनसीसी कमांडेंट व स्काउट गाइड को पत्र भेजकर इच्छुक बालिकाओं से प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया है। परिवहन निगम के सूत्रों की माने तो रोडवेज की यात्रा में महिला परिचालकों के होने से महिला यात्री सहज महसूस करती हैं।

सुविधा के साथ बढ़ाया गया पारिश्रमिक
इस बार संविदा परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किमी की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। ओवरटाइम भत्ता, पीएफ व फ्री यात्रा पास के साथ 22 दिन में 5,000 किमी सफर पर 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त मिलेगी।


Powered By Sangraha 9.0