महराजगंज। ग्राम पंचायत हरख़ोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अनियमितता की शिकायत मिली थी। जिला कृषि अधिकारी की जांच में चार अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित होने की पुष्टि हुई है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत हरख़ोड़ा के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। मेराजुद्दीन और अन्य ग्रामवासियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को जांच के लिए नामित किया था।
जांच आख्या में आवास के चार लाभार्थियों सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी को अपात्र पाया गया। इन सभी को तीनों किस्तों की धनराशि भुगतान भी कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि उक्त लाभार्थियों के चयन के लिए ग्राम प्रधान अनीता की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक की गई।
सचिव की ओर से लाभार्थियों के पात्रता का भौतिक सत्यापन और जिओ टैग करने के बाद प्रथम किश्त जारी कराया गया। जिलाधिकारी की ओर से जारी नोटिस में 15 दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।