
Ranveer Singh Controversy : फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज होने के बाद लगातार सुर्खियों में रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं गोवा में IFFI 2025 का भी समापन हो चुका है। इसी बीच एक्टर रणवीर सिंह ने कांतारा फिल्म के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी को उनकी शानदार एक्टिंग की बहुत तारीफ भी की।
इसी बीच रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म के भूत कोला की नकल भी की। उसकी इस नकल को देवी चामुंडा का अपमान माना गया। जिसके बाद हिंदू संगठन एक्टर की इस हरकत से नाराज हो गए। वहीं इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रणवीर सिंह ने देवी का किया अपमान
अभिनेता रणवीर सिंह गोवा में आयोजित IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के मंच पर अपनी एक हरकत के कारण बड़े विवादों में फंस गए हैं। यह विवाद फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' से जुड़ा है, जो साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म है और जिसने दुनिया भर में 851 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इस इवेंट में रणवीर सिंह ने फिल्म के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी के सामने ही, फिल्म के सबसे महत्त्वपूर्ण और इमोशनल सीन की नकल की, जिसके बाद वो लगातार ट्रोल हो रहें हैं। रणवीर सिंह ने मंच पर 'कांतारा: चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी के अभिनय की तारीफ करते हुए एक बड़ी गलती कर दी।
हिन्दू संगठन ने की शिकायत
ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते-करते रणवीर ने उस सीन का जिक्र किया, जहां ऋषभ शेट्टी के किरदार में देवी का प्रवेश होता है, और उन्होंने देवी को 'फीमेल घोस्ट' कहकर संबोधित कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जीभ निकालकर और आंखें चढ़ाकर उस सीन की नकल भी की। यह वीडियो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया, जहां लोगों ने उनके बयान और मिमिक्री को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।
फिल्म फेस्टिवल से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रणवीर मंच से उतरने के बाद भी ऋषभ शेट्टी के सामने वही मिमिक्री करते दिखे, जबकि ऋषभ उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे। वहीं अब इन मामलों पर हिन्दू संगठन भी बेहद नाराज है।