Maharajganj News : पासपोर्ट रिपोर्ट में उगाही का आरोप! नौतनवा थाने में सीओ का सख्त तेवर, लिया ये एक्शन

20 Dec 2025 11:03:01

नौतनवा। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम ने पासपोर्ट की रिपोर्ट लगाने में धनउगाही की शिकायत पर आरक्षी को जमकर फटकार लगाई और कार्यालय से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।

शुक्रवार को नौतनवा थाने का निरीक्षण करने आए सीओ ने थाना परिसर व असलहों की साफ-सफाई, फाइलों एवं अभिलेखों के रख-रखाव आदि का मुआयना करते हुए थाने के पुलिसकर्मियों से असलहे खुलवाए, स्थिति संतोषजनक मिली।

यह भी पढ़ें : फेल हुआ प्लान ! सागौन बगीचे में दबोचा गया युवक, 5 पेटी टेंपर्ड ग्लॉस बरामद

सीओ ने पुराने मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि पासपोर्ट की रिपोर्ट लगाने के एवज में धनउगाही एवं मनमानी की शिकायत मिलने पर थाने के आरक्षी आरक्षी को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब की जा रही है। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता, उपनिरीक्षक छोटेलाल, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0