महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। गाँव की महिला ने पड़ोस के गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पहले भी आरोपी उसकी बेटी को भगा ले गया था।
काफी खोजबीन के बाद उसे वापस लाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि 19 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे बागापार टोला बनहिया निवासी राहुल राजभर जबरन उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी का यौन शोषण किया। बेटी की आवाज पर जब वह कमरे में पहुंची तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार कर भाग गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
उसका कहना है कि इससे पहले जब वह इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान आरोपी ने सकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। काफी खोजबीन के बाद परिजन किसी तरह लड़की को वापस लाने में सफल हुए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी लगातार परेशान करता रहा।