
महराजगंज। जैसे-जैसे ठंडी हवाओं का असर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में एक खास जैकेट की मांग तेजी से बढ़ी है। दरअसल बढ़ती सर्द हवाओं के बीच इन दिनों विंडचीटर की डिमांड बढ़ी है। 300 से 500 रुपये के इस चीटर की खासियत हवा रोकने की है जिसे बाइक सवार खूब पसंद कर रहे हैं।
बढ़ती ठंड से गर्म कपड़ों का बाजार अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ही सज गया, लेकिन बिक्री 15 नवंबर के बाद बढ़ी। नवंबर में जहां लोग सहालग को ध्यान में रखकर ऊनी कपड़े खरीद रहे थे, लेकिन बढ़ी सर्दी व तेज हवाओं का प्रभाव बढ़ने से विंड शीटर जैकेट्स की डिमांड है।
विक्रेता अभिषेक जायसवाल ने बताया कि विंडचीटर आकर्षक दिखने के साथ वायु रोधी है। इसे पहनने के बाद हवा एक तरफ से दूसरे तरफ नहीं पास होती। इसे बाइक चालक सर्वाधिक खरीद रहे। एक सप्ताह में सिर्फ उनकी दुकान से 50 से अधिक विंडचीटर बिके।
कारोबारी अमित कसौधन ने बताया कि महिलाएं सर्वाधिक नर्म फेदर से बने जैकेट्स खरीद रहीं हैं।