चौक बाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला के साथ बदसलूकी व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वह खाना खाकर घर के अंदर दरवाजा बंद कर सो रही थीं। इसी दौरान गांव का ही प्रदीप उनके दरवाजे पर आकर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा। पीड़िता ने दरवाजा खोलकर शोर मचाया और रात में आने का विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन करीब पांच मिनट बाद पुनः लौटकर गालियां देने लगा और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप भारती के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।